TVS ने अपाचे बाइक के 10 मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2100 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। नई कीमतें TVS अपाचे RTR 160, अपाचे RTR 160 4वी, अपाचे RTR 180, अपाचे RTR 200 और अपाचे RR 310 सहित अन्य मॉडल्स पर लागू होंगी।
टीवीएस मोटर कंपनी ने मई 2022 में अपनी अपाचे सीरीज मोटरसाइकल के दाम में 2100 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। अपाचे सीरीज की सबसे पावरफुल बाइक अपाचे आरआर 310 के दाम में महज 90 रुपए का इजाफा किया गया है। बाकी सभी मॉडल के दाम में 2100 रुपए का इजाफा किया गया है।