बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनके तमाम चाहने वालों को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है। सलमान 56 साल के हो चुके है, ऐसे में हर किसी के मन में उनको लेकर पहला सवाल यही होता है कि वो शादी कब करेंगे?
सलमान अब तक कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं, लेकिन किसी के साथ शादी तक बात नहीं पहुंच पाई। अब एक और एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ रहा है। आपको बता दें सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग में बिजी हैं।
वो प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी लव लाइफ तो कभी शादी अभिनेता कई वजहों से सुर्खियों का हिस्सा होते हैं।

फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि सलमान को उनकी नई पार्टनर मिल गई है और वो इन दिनों उनके साथ रिलेशनशिप में हैं।
ज्यादातर लोग इस बात को जानते हैं कि सलमान का कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रह चुका है और उनका रिश्ता बहुत ही बुरी तरह खत्म हुआ है। लेकिन खबरों के अनुसार अब सलमान भाई को एकबार फिर प्यार हो गया है।
सलमान खान पूजा हेगड़े को कर करे डेट
कहा जा रहा है कि सलमान खान पूजा हेगड़े को डेट कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं पूजा सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी काम कर रही हैं।
दरअसल उमैर संधू के एक ट्वीट ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है। उमैर का कहना है कि सलमान और पूजा रिलेशनशिप में हैं।
उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा- ब्रेकिंग न्यूज, टाउन में नया कपल सामने आ गया है। मेगा स्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है। सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अपनी 2 फिल्मों के लिए साइन भी कर लिया है। ये दोनों आजकल साथ में समय बिता रहे हैं और सलमान के करीबी ने भी इस बात को कन्फर्म किया है।

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ नही कहा जा सकता है। दरअसल पूजा हेगड़े सलमान की आने वाली 2 फिल्मों में काम कर रही हैं। ऐसे में ये एक मात्र अफवाह भी हो सकती है।
उमैर संधू ने प्रभास और कृति को लेकर भी किया था
आपको बता दें कि उमैर संधू वही आदमी है, जिसने प्रभास और कृति सेनन के बारे में पहले ट्वीट किया था। कई फैंस ने तो यहां तक पूछ लिया कि कौन है तुम्हारा सूत्र जो तुम्हे इसके बारे में जानकारी देता है।
खैर, इसका कारण ये भी हो सकता है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की वजह से भी ये अफवाह उड़ाई जा रही है। फरहाद सामजी की निर्देशित इस फिल्म में पलक तिवारी और शहनाज गिल जैसे कुछ नए चेहरे शामिल होंगे और ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान के पास इन दिनों किसी का भाई किसी की जान, किक 2, सूरज बड़जात्या संग एक फिल्म और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है।
इसके अलावा वो शाहरुख खान की पठान में भी कैमियो रोल करते नजर आएंगे। इसके अलावा पूजा हेगड़े सलमान के साथ किसी का भाई किसी की जान और रणवीर सिंह की सर्कस को लेकर चर्चा में हैं।