गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिंरगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरु किए गए हर घर तिंरगा अभियान में शामिल होने की अपील की है।
अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि इस अभियान के तहत देश भर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिंरगा फहराया जाएगा , जो हर नागरिक खासकर युवाओं के मन में देशभक्ति की अखंड ज्योति को और अधिक निखारने का काम करेगा। मैं सबसे अपील करता हूं कि 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिंरगा फहराकर इस अभियान से जुड़े।
गृह मंत्री ने कहा कि इससे हम अपने देश के युवाओं में तिरंगे के प्रति सम्मान और जुड़ाव को और भी बढ़ा पाएंगे। साथ ही उन्हें आजादी के लिए संघर्ष करने वाले वीरों के त्याग से अवगत करा पाएंगे उन्होंने कहा हमारा राष्ट्रीय ध्वज न सिर्फ देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधता है बल्कि हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को और भी प्रबल करता है।