वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एलिसा हीली यूपी वारियर्स की कप्तानी करेंगी। फ्रेंचाइजी के मालिक कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने यह घोषणा की।
आपको बता दें कि यूपी वारियर्स ने हीली को 70 लाख रुपए में खरीदा था। एलिसा हीली क्रिकेट जगत की एक मशहूर और अनुभवी स्टार खिलाड़ी हैं।
जिन्होंने T-20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 139 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मुकाबलों में 1 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 2,500 रन बनाए है।
तो वहीं इस फॉर्मेट में उन्होंने विकेट के पीछे से 110 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में मदद भी की है। इसीलिए उन्हें इस खेल में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
आपको बता दें WPL की शुरुवात 4 मार्च से होगी। तो वहीं UP अपना पहला मुकाबला 5 मार्च को गुजरात के खिलाफ खेलेगी।