संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।इस बार शीर्ष चार में लड़कियों में स्थान हासिल किया है। श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला और ऐश्वर्या वर्मा ने चौथा स्थान बनाया है। वहीं उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वां स्थान, यक्ष चौधरी छठे स्थान पर, सम्यक एस जैनी 7वे स्थान पर रहे।इशिता राठी ने 8वां स्थान, प्रीतम कुमार ने 9वा स्थान और हरकीरत सिंह रंधावा ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।
508 पुरुष और 177 महिलाओं समेत कुल 685 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 685 में से 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 OBC , 105 अनुसूचित जाति से, और 60 उम्मीदवार ST वर्ग से हैं.