अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जानी वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज भारत में ही नही पूरी दुनिया भर में मशहूर हो चुकी हैं।
जब भी फैशन के बात आती है तो उर्फी जावेद का नाम पहले सामने आता हैं। हाल ही में दिल्ली मेट्रो में उर्फी का फैशन फॉलो करती हुई उनकी एक फैन को देखा गया था।
तो वहीं अब खबरे आ रही है कि उर्फी जावेद कोलंबिया सिंगर करोल जी के साथ काम करने वाली हैं।
जी हां ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी पहली इंडियन हैं जिसे करोल जी फॉलो कर रही हैं हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करोल की एक तस्वीर भी शेयर की थी।
हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।
आपको बता दें हाल ही में करीना कपूर ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए कहा कि वे उर्फी की फैशन च्वाइस और उनके कॉन्फिडेंस से काफी इंप्रेस हैं
करीना ने ये भी कहा था कि उर्फी जावेद काफी कूल हैं और शानदार हैं।