लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सूर्या दुनिया के नम्बर वन टी 20 बल्लेबाज हैं। सूर्या मैदान के चारों तरफ रन बनाते हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें मिस्टर 360° भी कहते है। सूर्या की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया कायल है।
तो वहीं मुकाबला जीतने के बाद सूर्य कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
उनकी मुलाकात लखनऊ में सीएम आवास पर हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि “सरकारी आवास, लखनऊ में युवा और ऊर्जावान स्काई (मिस्टर 360°) के साथ।”
आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड का ये मुकाबला देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इकाना स्टेडियम में भी पहुंचे थे।
उन्होंने इकाना स्टेडियम में कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या से मुलाकात की थी।