लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा एकबार फिर फूट पड़ा है।
वेंकटेश ने ट्विटर पर आंकड़े शेयर करते हुए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल को राहुल से बेहतर सलामी बल्लेबाज बताया है।
उन्होंने कहा कि राहुल का विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार बताया जाता है, लेकिन घर के बाहर खेली 56 इनिंग्स में राहुल का औसत महज 30 का रहा है।
वेंटकेश ने कहा कि राहुल के नाम भले ही विदेश में 6 शतक हों, पर उसके साथ वह लगातार कम स्कोर पर भी चलते बने हैं और इसी वजह से उनका एवरेज 30 का है।
वेंकटेश प्रसाद के अनुसार भारत के बाहर राहुल से बढ़िया रिकॉर्ड धवन का है और वह 40 की औसत से रन बनाने के साथ ही 5 शतक भी जमा चुके हैं। वेंकटेश ने मयंक अग्रवाल के नाम का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि भले ही विदेशी सरजमीं पर मयंक ने संघर्ष किया हो, लेकिन घर में खेली 13 पारियों में उनका औसत लगभग 70 का है।