तेलुगु सिनेमा के दिग्गज निर्देशक के विश्वनाथ का बीती रात को निधन हो गया। 19 फरवरी 1930 में जन्में के विश्वनाथ ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
के विश्वनाथ ने फिल्मों में बतौर निर्देशक के साथ साथ एक एक्टर और स्क्रीन-राइटर के तौर पर भी काम किए थे।
तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने दिग्गज के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘श्री के विश्वनाथ गारू के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ।
वह सिनेमा की दुनिया के एक महान शख्सियत थे और साथ ही वह रचनात्मक और बहुआयामी निर्देशक थे उन्होंने अलग-अलग शैलियों में फिल्में बनाई थीं और अपने दर्शकों का मनोरंजन किया था। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं और सहानुभूति। ओम शांति’।
आप को बता दे निर्देशक के विश्वनाथ को कई सारे अवॉर्ड्स से नवाजा गया हैं जिसमे से सबसे खास भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित अवॉर्ड हैं