रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की टीम ने 73 रन के स्कोर को डिफेंड कर नया रिकॉर्ड बनाया है। विदर्भ अब रणजी ट्रॉफी में सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम बन गई है।
विदर्भ ने गुजरात के खिलाफ मैच में 18 रन से जीत हासिल की और 6 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बनाई।
इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला होना है और रणजी ट्रॉफ्री का एक मुकाबला यहां तीन दिन में ही खत्म हो गया।
इस मैच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आदित्य सरवटे 11 विकेट अपने नाम किए। विदर्भ ने इस मैच में भारत में प्रथम श्रेणी इतिहास में सबसे छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया।
विदर्भ के 73 रन बचाने के से पहले यह रिकॉर्ड बिहार के नाम था। बिहार ने 1948-49 सीजन में जमशेदपुर में दिल्ली के खिलाफ 78 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया था।