आजकल तो फेमस होने के लिए लोग सोशल मीडिया पर किसी भी हद तक चले जाते हैं। दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो अक्सर अनोखा काम करते रहते हैं।
कई लोग तो ऐसा करके फेमस भी हो जाते हैं और पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होने लगती है। वहीं, कुछ लोगों का मजाक भी बन जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स जुगाड़ एक गधे को अपनी साइकिल पर बिठाकर ले जा रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स भारी भरकम गधे को पीछे बिठाकर साइकिल चला रहा है। गधा बड़े आराम से शख्स को पकड़े हुए हैं और मजे लेकर बैठे हुए हैं।
लेकिन, शख्स की हालत खराब हो गई है। इतना ही नहीं किसी तरह शख्स साइकिल को चला पता है।
कई बार तो उसका बैलेंस भी बिगड़ने लगता है, लेकिन किसी तरह वो खुद को संभालता है। ये वीडियो देखकर लोगों की हँसी छूट रही है।