मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल जा रहा है।
यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली का बताया जा रहा है, जहां अपने बीमार पिता को लेकर 6 साल का बच्चा अपने मां के साथ पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा।
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग मध्य प्रदेश सरकार पर तंज कस रहे हैं। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के पैर में चोट लग गई थी।
आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद ADM ने इस मामले के जांच के आदेश दिए। जांच के बाद यह जानकारी सामने आई है कि परिजन जल्दबाजी में ठेले पर मरीज को लेकर जिला अस्पताल लेकर आए थे।
उन्होंने एंबुलेंस से संपर्क करने की कोशिश ही नहीं की थी। उनके मोबाइल फोन को भी चेक किया, जिसमें पाया गया कि एंबुलेंस को कॉल नहीं की गई थी।