फैशन शो में मॉडल्स किसी ना किसी चीज की एड करती हैं आपने देखा होगा की मॉडल्स किसी ब्रांड के यूनिक कपड़े हिल्स और ज्वेलरी को पहन रैंप वॉक करती हैं।लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे देख आपको हसी भी आएगी और मन में सवाल भी।
जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कि सुपर मॉडल को रैंप के दौरान काफी संघर्ष करना पड़ रहा हैं मॉडल रैंप वॉक करने की कोशिश करती हैं तब तक वो गिर जाती हैं
और गुस्से में तुरंत अपना हिल्स उतार कर वहां से चली जाती हैं लेकिन वो हिल्स लेकर ऐसे जाती हैं जैसे लग रहा था उनके पैर में मोच आ गया हो।
दरअसल मामला ये था कि मॉडल ने क्रिस्टन मैकमेनामी वैलेंटिनो की स्टिलेटोस यानी हाई हील वाले जूते पहनी थी जो की कंफर्टेबल नही था। इसी वजह से मॉडल गुस्से में वो हिल निकाल ली थी।