आपने सोशल मीडिया पर किसी एक्टर या एक्ट्रेस का हमशक्ल तो जरूर ही देखा होगा। कहा जाता हैं दुनिया में एक ही शकल को दो लोग नही होते हैं
लेकिन आप सोशल मीडिया के जरिए करीना कपूर की हमशक्ल और गोविंदा का हमशक्ल जरूर देखे होंगे लेकिन क्या आपने राजनिति में किसी का हमशक्ल देखे हैं?
हम बात कर रहे हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जी हां सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम का हमशक्ल का वीडियो सामने आया हैं वो भी चाट बेचते हुए।
आप वीडियो में देख सकते हैं इस शक्स को जो हुबहू केजरीवाल जैसा लग रहा हैं और पहनावे का तरीका भी केजरीवाल जैसा हैं। दरअसल ये शक्स चाट बेचने वाला हैं जो की ग्वालियार का हैं। ये सभी तरह का चाट बनाता हैं।