आपने कई बार देखा या सुना होगा स्कूटी पर चलती लड़की चलती फिरती यमराज होती हैं लेकिन क्या आप ने कभी कार चलाती लडकी को एक्सिडेंट करते हुए देखा हैं अगर नही देखा तो आज ये भी देख लिजिए।
दरअसल ये वीडियो गुजरात के वडोदरा का हैं जहां एक बेकाबू कार क्रॉकरी स्टोर में जा घुसी हैं।अब आप सोच रहे होंगे शायद ब्रेक फेल हो गया हैं तो आप को बता दे ऐसा कुछ भी नहीं हैं
दरअसल कार चला रही महिला ने पार्किंग के दौरान ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो आपके सामने हैं तो वहीं स्टोर मालिक ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला दुकान पर क्रॉकरी लेने आई थी, लेकिन कार की टक्कर से शोरूम के एक तरफ का पूरा शीशा टूट गया, वहीं लाखों के क्रॉकरी बर्बाद हो गए।