भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टी20 की टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप चैंपियन बन गई है और टीम की इस उपलब्धि पर पूरे भारत को गर्व है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भारत की इन बेटियों को शुभकामनाएं दी और वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट हस्तियों ने भी भारतीय क्रिकेट महिला टीम की तारीफ की है।
मैच के जीतने से टीम काफी उत्साहित है और अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए टीम ने काला चश्मा गाने पर डांस किया। टीम का यूं डांस करना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।
महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं रहा और जीतने के बाद उन्होंने तिरंगे के साथ मैदान का चक्कर भी लगाया।
ऐसा पहली बार हुआ कि भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्व चैंपिचन बनी है।