आपने आज तक किस किस चीज की सवारी की हैं घोड़े की हाथी की ऊट की लेकिन क्या आपने किसी को मगरमच्छ की सवारी करते हुए देखा हैं अगर नही देखा तो आज ये भी देख लिजिए।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा हैं जहां कोई इंसान मगरमच्छ के पास जाने से कतराता हैं तो वही वीडियो में दिख रहा इंसान की कॉन्फिडेंस देखिए कैसे मगरमच्छ के ऊपर बैठा हैं ।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि लड़के ने मगरमच्छ का मुंह बांध रखा है और मगरमच्छ को बाइक पर लेटा कर उसके ऊपर बैठ कर सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा है।
हो सकता है कि ये वीडियो एडिट हो या फिर हो सकता है कि इस वीडियो में जो मगरमच्छ मौजूद है वो नकली हो या फिर सच में वो जिंदा मगरमच्छ हो आपको क्या लगता हैं कमेंट कर अपनी राय जरूर बताएं।