भारतीयों में हर चीज को करने का जुगाड कूट कूट कर भरा होता हैं ऐसा कोई काम नही होता हैं जिसको भारतीय लोग जुगाड से ना कर ले।
जुगाड के मामले में भारतीयों का दिमाग हद से ज्यादा चलता हैं कभी कभी इन्हे देख बड़े बड़े इंजीनियर भी सोच में पड़ जाते हैं एक बार फिर एक जुगाड़ू वीडियो वायरल हो रहें जिसको देख इंजीनियर की तैयारी करने वाले बच्चे भी हैरान हो जाएंगे।
वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़के ने लकड़ी, लोहे वाली पानी की पतली पाइप और एक टायर के इस्तेमाल से पानी निकालने का जुगाड बनाया हैं
उसने टायर को सबसे आगे इस तरह से सेट किया है कि उसे पानी में डुबाते ही पानी उसके जरिये पाइप में भर जाता है और वो सीधे बाहर रखी बाल्टी में आकर गिरने लगता है।
आपको ये जुगाड कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं।