सोशल मीडिया पर जीव जन्तुओं के कई वीडियोज आते रहते हैं। आपने कई वीडियोस में देखा होगा कि जानवर का दूसरे जानवर पर हमला करते हुए।
अगर आपको बताए एक तेंदुआ और हिरण जंगल में आमने सामने आ गए हो तो आपके दिमाग में तुरंत यही आएगा कि तेंदुवा हिरण का शिकार कर लेगा और उसको अपना भोजन बना लेगा।
क्यों कि कुदरत का नियम हैं शिकारी द्वारा शिकार करना लेकिन शिकार के पीछे केवल एक ही मकसद होता है खुद का और अपने परिवार का पेट भरना। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में बिलकुल उल्टा हैं।
वायरल हो रहा ये वीडियो रात का हैं जहां जंगल में पूरा सन्नाटा हैं तो इसी बीच बगल से तेंदुआ चलता हुआ जाता दिखाई पड़ता हैं
जिसके पीछे कदम से कदम मिलाकर हिरण भी चलती हुई जा रहीं हैं। आज कल के दौर में ये प्यारा सा वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा हैं