भालू एक ऐसा जानवर हैं जिसको हस्ते खेलते देखने में अच्छा लगता हैं आपने फिल्मों में भालू को मस्ती करते हुए देखा होगा लेकिन असलियत में भालू कितने खूंखार होते है ये बात उनसे पूछिए जिनका सामना भालू से हुआ हो।
कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमे एक शख्स जंगल में घूम रहा होता है इसी दौरान उस पर एक भालू की नजर पड़ जाती है
शख्स खुद को बचाने के लिए दौड़कर पेड़ के ऊपर चढ़ने लगता है लेकिन भालू को गुस्सा आ जाता हैं वो भी हार ना मान कर शख्स को पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ने लगता हैं और उसका पैर पकड़ने की कोशिश करता हैं
लेकिन इस शख्स का नसीब अच्छा होता हैं अपना पैर छुड़ा लेता हैं और ऊपर चढ़ने लगता हैं हालांकि भालू का वजन ज्यादा होने के कारण भालू नीचे जमीन पर वापस आ जाता हैं