बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल कई सालो तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं लेकिन इस कपल की शादी से ज्यादा शादी में मिले महंगे गिफ्ट्स की चर्चा हो रहीं हैं।
जी हां ये चर्चा सिर्फ भारत में ही नही पकिस्तान में भी हो रही हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो में आप देख सकते हैं
पाकिस्तानी एंकर्स एक गिफ्ट की लिस्ट बना कर बैठे हैं और लोगो को बता रहे हैं किसने क्या दिया और कितने रुपए का दिया।
आपको बता दे जब एंकर उन तोहफों की कीमत बताते हैं, तो खुद भी दंग रह जाते हैं इस दौरान दोनों एंकर्स का रिएक्शन देखने लायक होता हैं
सबसे मजेदार बात तब होती है जब फीमेल एंकर भारतीय रुपये को पाकिस्तानी रुपया समझकर बोलती है तब तक मेल एंकर रोककर फीमेल एंकर को बताता है कि आप इन रुपयों को ढाई गुना कर लें, क्योंकि वो इंडियन रुपया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो देख लोग हंस रहे हैं।