आपने देखा या सुना होगा विमान की उड़ान से पहले पायलट अक्सर ही एक अनाउंसमेंट करते हैं और फ्लाइट में सवार लोगों को जरूरी चीजों की जानकारियां देते हैं
ताकि उन्हें किसी चीज की परेशानी ना हो खास कर जो पहली बार विमान में सफर कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक पायलट ने अपनी मजेदार अनाउंसमेंट से लोगों का दिल जीत लिया है
जी हां पायलट ने कविता वाले अंदाज में ऐसी अनाउंसमेंट की थी कि फ्लाइट में सवार यात्री हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
दरसल उस पायलट का नाम मोहित तेवतिया है इस नए वीडियो में भी पायलट ने मजेदार अनाउंसमेंट करते हुए कहा, ‘जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान…और किसी भी आपातकालीन स्थिति में, रखें अपनी निजी बीवी का ध्यान, क्योंकि अगर नजर भटकी तो चला सकती है तीर-कमान’।
इसके साथ ही पायलट ने बताया की ‘ये फ्लाइट मेरे लिए काफी स्पेशल है, क्योंकि आज दो लोग मेरे साथ सफर कर रहे हैं।
एक जिन्होंने मेरे डायपर बदले थे, मेरी मां और दूसरा जिसके डायपर आजकल मैं बदल रहा हूं, मेरा एक साल का बेटा… मेरे साथ उनकी ये पहली फ्लाइट है’