इंसानों को आइने में खुद को देखना बहुत अच्छा लगता हैं खास कर लड़कियों को वो खुद को आईने के सामने देख अपनी खुद की खूबसूरती को निहारती हैं
लेकिन क्या आपने किसी मकड़ी को देखा हैं आईने में खुद को निहारते और डांस करते हुए अगर नहीं देखा तो देख लीजिए।
ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं इस वीडियो में जैसे ही मकड़ी आईने के सामने आती हैं वो खुद को आईने में देख पहले कन्फ्यूज हो जाती हैं
और अजीबोगरीब हरकतें करने लगती हैं पर आप ध्यान से देखेगे तो लगेगा वो डांस कर रही हैं।
इस 11 सेकंड के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया हैं इस वीडियो को पब्लिश हुए पूरे 7 घंटे हो चुके हैं 7 घंटे में इसपे 2.4M व्यूज और 50 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं