अगर आप मेट्रो में सफर किए होंगे तो आप जानते ही होंगे कि मेट्रो की स्पीड कितनी तेज़ होती है और साथ ही मेट्रो के दरवाजे भी सख्ती से बंद होते हैं जो की किसी के खोलने से नही खुलता जैसे ही उसका स्टॉप आता हैं
वो अनाउंस कर ऑटोमैटिक खुल जाता हैं ये सब आप ही लोगो की सुरक्षा के लिए होता हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको अपनी सुरक्षा की बिलकुल नही पड़ी रहती।
जी हां जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं एक आदमी मेट्रो के अंदर खड़ा होकर चलते हुए मैट्रो की दरवाजा खोलने की पूरी कोशिश कर रहा हैं।
उसकी इस जबरदस्ती से दरवाजा खुल भी जाता है और वो आदमी अचानक बाहर की ओर कूद जाता हैं जिसके बाद वो बाहर प्लेटफॉर्म पर बुरी तरह से गिरता है और उसको चोट लग जाती हैं हालांकि उस आदमी का ऐसे जबरदस्ती दरवाजा खोल बाहर कूदने की वजह पता नहीं चल पाई हैं ।