फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ का क्रेज लोगों में अभी भी कायम है जहां 12 मार्च को इस गाने को ऑस्कर से नवाजा गया। वहीं भारत के साथ साथ विदेशो में भी हर कोई इस जीत का अभी भी जश्न मना रहा है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ हैं। जिसमे ‘नाटू नाटू’ के गाने की बीट्स पर ढेर सारी कारों का लाइट शो आयोजित किया गया है।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कई कारें एक पार्किंग में खड़ी हैं और नाटू नाटू की बीट्स के आधार पर रेड और व्हाइट कलर की लाइट्स एक साथ तालमेल बैठाती नजर आ रही है।
आपको बता दे इस वीडियो को RRR के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया हैं।