सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन पर यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है जबकि कई वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारा दिल जीत लेते हैं।
तो वहीं कई वीडियो भयावह होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि मौत कुँआ का है। अब जब इसका नाम ही मौत कुँआ है तो जाहिर सी बात है कि ये जानलेवा ही होगा।
लेकिन फिर भी लोग इसको खेलना और देखना पसंद करते हैं। कई बार ऐसे स्टंट दिखाने के चक्कर में कुछ ऐसा होता है जिससे हर कोई हैरान हो जाता है।
इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल एक बाइक सवार खेल दिखाने के लिए आता है। लेकिन वो खेल अंदर नहीं दिखाता है।
बल्कि, बाइक चलाते हुए बाहर से अंदर जाने की कोशिश करता है। तभी उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और फिर उसके साथ ऐसी घटना घट जाती है, जिसे देखकर आपको जोरदार झटका लगेगा। दरअसल वो मौत कुँआ में नीचे जाकर गिर जाता है।