दुनिया में एक ही शक्ल के दो इंसान होते हैं सोशल मीडिया पर आपने कई बॉलिवुड सितारों का हमशक्ल जरूर देखा होगा।
जैसे गोविंदा और करीना कपूर का हमशक्ल, तो वहीं हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हुआ था।
जिसमें वो चाट बेचते नजर आया था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और ये वीडियो हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल का।
आपको बता दे पीएम मोदी का ये हमशक्ल गोलगप्पे बेचता है और ये सेम राज्य गुजरात के रहने वाला हैं इस शख्स का नाम अनिल ठक्कर है
जो की हुबहू नरेंद्र मोदी जैसा दिखता हैं ये लगभग 15 साल की उम्र से पानीपुरी बेचते हैं मोदी और इनमे सिर्फ यही फर्क था वो चाय बेचते थे और ये पानीपुरी।