श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन डे मुकाबले में विराट कोहली ने 166 रनों की शानदार पारी खेली थी इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए।
आपको बता दें एक वन डे पारी में विराट का ये सबसे ज्यादा छक्का है। लेकिन जब उनसे उनकी बैटिंग में बदलाव का कारण पूछा गया तो उन्होंने टीम इंडिया की तिकड़ी को इसका क्रेडिट दिया है।
दरअसल विराट कोहली ने थ्रोडाउन तिकड़ी डी राघवेंद्र, नुवान सेनेविरत्ने और दयानंद गरानी को अपनी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव लाने का श्रेय दिया है।
आपको बता दें थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट नेट्स पर बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए लगातार 140 से 150 किमी घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।
इसके लिए वो एक लम्बे डंडे का सहारा लेते हैं जिसमें एक तरफ हैंडल होता है और दूसरी तरफ गेंद को पकड़ने के लिए सांचा होता है। विराट कोहली ने कहा इन तीनों हमेशा हमें खेलने के लिए विश्व स्तरीय अभ्यास दिया है।