टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शादी हो गई है। केएल राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।
इस वक्त राहुल ने क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की वापसी होगी।
तो वहीं शादी के मौके पर केएल राहुल को साथी क्रिकेटर्स से कई गिफ्ट मिले हैं, जिनमें करोड़ों की कीमत वाली गाड़ी भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने केएल राहुल को एक BMW कार गिफ्ट की है। रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई गई है।
जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक बाइक तोहफे में दी है। जानकारी के मुताबिक एमएस धोनी ने जो बाइक दी है, उसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है।