विराट कोहली का नाम पिछले कुछ दिनों से कभी कंट्रोवर्सी तो कभी उनकी परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में रहा। विराट ने पिछले कुछ समय से वन डे और टी 20 में शानदार प्रदर्शन किया है।
इसी कड़ी में भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था। जिसके बाद उनका नाम और भी चर्चा में आ गया है। गुवाहाटी में पूर्व कप्तान ने अपने वनडे करियर की 45वीं सेंचुरी लगाई है।
इस शतक के साथ अब वो एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से सिर्फ 4 कदम दूर हैं। साथ ही इस मैच में उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान बनाया है।
विराट वन डे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे?
अब ये चर्चा जोरों पर है कि विराट कोहली सचिन के वन डे में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं? वैसे तो वो जिस तरीके की फॉर्म में हैं ऐसा लग रहा है कि वो वन डे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे।
यानी विराट कोहली वन डे में अपने शतकों से ही 5000 रन बना लेंगे। इसके साथ ही विराट कोहली के वनडे करियर में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वन डे में सबसे ज्यादा रन
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 47 मैच खेले हैं और 2333 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसके खिलाफ किंग कोहली ने 41 मैचों में 2261 रन बनाए हैं।
तो वहीं कोहली का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में ये नौवां शतक है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सचिन का किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं।
भारत में वन डे में कोहली का 20वाँ शतक
इसके अलावा विराट ने घरेलू मैदान पर 20वां वनडे शतक लगाया है। घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने अपने 49 में से 20 शतक भारत में लगाए थे।
वहीं, 29 बार विदेशी मैदान पर शतकीय पारी खेली थी। वहीं, कोहली ने 20 शतक भारत और 25 शतक विदेश में लगाए हैं। कोहली ने सबसे तेज 20 शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ है।
सचिन ने भारत में 160 पारियों में 20 शतक लगाए थे। वहीं, विराट ने मात्र 99 पारियों में ही ऐसा कर दिखाया है। अगर घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा शतक की बात करें विराट और सचिन 20 शतकों के साथ बराबरी पर हैं।
इसके अलावा इनके बाद साउथ अफ्रीका के हासिम अमला का नाम आता है जिन्होंने 14 शतक लगाए हैं अमला ने 14 शतक लगाने के लिए 69 परियां खेली थी। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 151 पारियों में 14 शतक लगाए थे।
सबसे तेज वन डे में 12,500 रन अब कोहली के नाम
तो वहीं इस पारी के साथ ही विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल की 257 पारियों में 12,584 रन पूरे हो गए। वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज क्रिकेटर हैं। उनके बाद भारत के ही सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम हैं।
सचिन ने 310 और पोंटिंग ने 338 पारियों में 12,500 वनडे रन पूरे किए थे।
तो ये वो कुछ रिकॉर्ड थे जो विराट कोहली ने बनाए हैं। आपको क्या लगता है कि विराट वन डे में कितने शतक लगाएंगे?