भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए कल के मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की। इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस साल खेले जा रहे टी20 विश्व कप में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

तो वहीं और भी कई रिकॉर्ड हैं जो किंग कोहली ने अपने नाम किए हैं। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल विराट टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 1065 रन बना चुके हैं।
महेला जयवर्धने का तोड़ा रिकॉर्ड
इससे पहले श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1016 रन के साथ नंबर वन पर मौजूद थे।

जिन्हें अब विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया है।विराट ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 23 पारियों में अपने नाम कर लिया है। जबकि, महेला जयवर्धने ने 1016 रन बनाने के लिए 31 पारियों का सहारा लिया था।
विराट कोहली का औसत 85 से ज्यादा का
महेला जयवर्धने का औसत 39.07 का रहा। तो वहीं, विराट कोहली ने 85 से ज़्यादा के औसत से इन रनों का आंकड़ा छुआ है।इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी 921 रनों के साथ नंबर चार पर मौजूद हैं।
रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी लिस्ट में मौजूद
रोहित शर्मा से उपर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ क्रिसे गेल 965 रनों के साथ नंबर तीन पर हैं। रोहित शर्मा अब तक टी20 विश्व कप में कुल 34 पारियां खेल चुके हैं, वहीं क्रिस गेल ने कुल 31 पारियों में ये रन बनाए हैं।
टी20 विश्व कप 2022 में अब तक विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट के बल्ले से 62* रनों की पारी निकली थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बल्ला खामोश दिखाई दिया था।
अफ्रीका के खिलाफ विराट 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने 44 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसी के साथ कोहली ने ICC इवेंट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन 10 बार ICC इवेंट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
वहीं विराट कोहली ने आईसीसी इवेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अपना 10वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट ने क्रिकेट के भगवान को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सचिन तेंदुलकर ने 3300 रन बनाए थे। अब विराट कोहली ने उनको पीछे छोड़ते हुए 3301 रन बना लिए हैं।
ये तो बात हो गई विराट कोहली के रिकॉर्ड को लेकर लेकिन हम सबको पता है कि कोहली को इस वर्ल्ड कप से पहले आउट ऑफ फॉर्म बताया जा रहा था उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप करने की बात चल रही थी।
लेकिन उन्होंने जिस तरीके से बल्लेबाजी की है इस वर्ल्ड कप में उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि मानो वो 2016 टी 20 वर्ल्ड कप की तरह खेल रहे हैं। विराट इस वक्त टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी साबित हो रहे हैं।
उनकी क्या अहमियत है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वर्ल्ड कप में जब जब उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया है तब भारतीय टीम को जीत मिली है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला नही चला था जिसका नतीजा भारतीय टीम को हार के रूप में सहना पड़ा। अगर टीम इंडिया को इस बार वर्ल्ड कप जीतकर पिछले 9 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना है तो विराट का इसी फॉर्म में रहना जरूरी है।