वोक्सवैगन आज अपनी मिड साइज सेडान वर्चस 2022 लॉन्च करेगी। स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा स्लाविया के बाद वर्चस चौथा स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्रोड्क्शन होगा, जिसे MQB A0 इन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी कीमत 11.5 लाख रुपए एक्सशोरूम हो सकती है। इसमें 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें वाइल्ड चेरी रेड, कुरकुमा येलो, राइसिंग ब्लू मैटालिक, रेफलेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे और कैंडी व्हाइट शामिल हैं।
वर्चस के सेफ्टी सूट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी-टकराव ब्रेक, हिल-होल्ड कंट्रोल एक रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल होंगे।
फीचर के मोर्चे पर, वर्चस न्यू वोक्सवैगन कनेक्टिविटी 2.0 कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।