बीते दिनों खबरें आ रहीं हैं कि सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने तलाक टालने का मन बना रहे हैं। कपल ने जनवरी में अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कि धनुष और ऐश्वर्या ने फिलहाल अपने तलाक को पोस्टपोन कर दिया है। अब तलाक टलने की खबरों पर धनुष के पिता और साउथ के दिग्गज डारेक्टर कस्तूरी राजा का रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल डायरेक्टर कस्तूरी राजा ‘आनंद विकटन मैगजीन’ के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे थे। वहां उनसे धनुष और ऐश्वर्या के तलाक टलने की खबरों पर सवाल किया गया। जिस पर कस्तूरी ने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा- ‘वो केवल अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं।’