प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय CBI के हीरक जयंती समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग, पुणे और नागपुर में CBI के नए कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया।
पीएम ने CBI के हीरक जयंती समारोह पर डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का भी जारी किया। इस दौरान CBI का ट्वीटर अकाउंट भी लॉन्च किया गया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में CBI के कामकाज की खूब तारीफ की। भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘देश के प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर CBI ने पूरा किया है। ये 6 दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं।