इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को करारी शिकस्त दी। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान करीब तीन-चार बार ऐसा हुआ, जब अंपायर ने वाइड बॉल करार दी और संजू सैमसन खफा हो गए। संजू ने बार-बार अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई और अंत में अंपायर के पास ही सवाल करने पहुंच गए।
कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा और मोहम्मद कैफ ने भी खराब अंपायरिंग पर सवाल उठाए. आकाश ने पूछा कि आखिर वाइड बॉल के नियम क्या हैं? आखिर बल्लेबाज इतना मूवमेंट कर रहा है तो वाइड क्यों दी जा रही है. मोहम्मद कैफ ने भी इसपर सवाल उठाए और कहा कि आज काफी खराब अंपायरिंग हो रही है. कम से कम अतिरिक्त चार रन कोलकाता को अंपायर द्वारा गलत वाइड दिए जाने से मिल गए हैं।