सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में सगाई करने के खबरें आई थीं। इन खबरों को खुद सोनाक्षी सिन्हा ने खारिज करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने नए आर्टिफिशियल नेल ब्रांड SOEZI को लॉन्च करने की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि एंटरप्रेन्योर बनना उनका सबसे बड़ा सपना था।
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है मैंने आपको बहुत परेशान कर लिया। बहुत सारी हिंट दी गईं और उनमें से कुछ भी झूठ नहीं था। मेरे लिए ये बहुत बड़ा दिन है, क्योंकि मैं अपनी खुद की आर्टिफिशियल नेल ब्रांड SOEZI लॉन्च कर रही हूं। हर लड़की के अमेजिंग नेल्स पाने का जरिया।”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो गया, क्योंकि फाइनली मैंने एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में कदम रखा है। और मैं आप सब के साथ इसे शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती। पिछली पोस्ट में मैं सिर्फ अपने नए प्यार यानि की नेल्स को फ्लॉन्ट कर रही थी। आप लोगों ने क्या सोचा था? लव यू गाइज। आप सबके सपोर्ट के लिए शुक्रिया।”