पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) ने 15 दिन में दूसरी बार साफ कर दिया है कि इमरान खान सरकार गिराने में किसी विदेशी ताकत (अमेरिका) का हाथ नहीं है।
इमरान खान के लिए NSC का यह बयान बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि वो अपनी हर रैली में यह आरोप लगा रहे हैं कि उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अमेरिका के इशारे पर लाया गया था।
NSC की एक मीटिंग पिछले महीने हुई थी, तब इमरान प्रधानमंत्री थे। तब भी मीटिंग के मिनिट्स जारी किए गए थे और फौज ने साफ कर दिया था कि विदेशी साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं।