अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में उनके साथ, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आएगी। फिल्म की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट पर आधारित है। जिसे ये जांचने की जिम्मेदारी मिली है कि, रामसेतु सच है या सिर्फ एक कल्पना। वहीं फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद इसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसा है फिल्म का ट्रेलर…
ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, आपको रामसेतु की पहली झलक पसंद आई? आशा है कि आप ट्रेलर को और भी प्यार दिखाएंगे? और इस दिवाली अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनेंगे।
आपको बता दें रामसेतु 25 अक्टूबर को दुनिया भर के थिएटरों में रिलीज होगी। बता दें कि हॉल मे रिलजी होने के बाद ‘राम सेतु’ जल्द ही अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध होगी। फिल्म का निर्माण अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, महावीर जैन और आशीष सिंह प्राइम वीडियो द्वारा किया गया है। जिसमें डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।
आपको बता दें फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 9 सेकेंड का है जो फैन्स को थोड़ा एक्साइटिड तो करता है लेकिन उन्हें बांधकर रखने में कामयाब नहीं हो पा रहा। इसके साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर एक्शन सीन और एनिमेशन तक सब कुछ थोड़ा अटपटा लग रहा है। इसलिए ट्रेलर पर फैन्स का मिला जुला रिएक्शन सामने आया है। कुछ लोगों को ट्रेलर बिल्कुल पसंद नहीं आया तो कुछ को ये काफी एक्साइटिड लगा। वहीं फिल्म के ट्रेलर पर ट्रोलिंग नहीं हुई है लेकिन मीम बनने शुरू हो गए हैं जिन्हें जमकर शेयर किया जा रहा है।
अब आपको बताते हैं इस पुल को लेकर क्या क्या मान्यताएं हैं? आपको बता दें भारत में कन्या कुमारी से श्री लंका के बीच के पुल का ज़िक्र सबसे पहली बार महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में मिलता है। माना जाता है कि श्री राम की वानरी सेना ने इस पुल का निर्माण किया था। हालांकि कई रिपोर्ट्स और स्टडी के मुताबिक़ ये लगातार पता करने की कोशिश हो रही है कि यह पुल जैसी संरचना मानव निर्मित है अथवा प्राकृतिक है। इसे “एडम ब्रिज” भी कहा जाता है। तो वहीं भूवैज्ञानिकों के अनुसार राम सेतु चूना पत्थर की बनी हुई संरचना है जो रामेश्वर से श्री लंका के दरमियान फैली हुई है। यह पुल कुल 48 किमी लम्बा है।
अगर इस फिल्म की टीजर की बात करे तो उसमे काफी जोश देखा गया लेकिन वहीं ट्रेलर की बात करे तो टीजर के मुकाबले कुछ खास नही लगा लेकिन इस फिल्म में चल रहा बैकग्राउंड म्यूजिक’ राम राम ‘ वो सुनने पर काफी जोश आ रहा है और सीन से कनेक्ट कर रहा है लोगो को और साथ ही ट्रेलर के लास्ट का ये डायलॉग ‘ दुनिया में श्री राम के लाखो मंदिर है, पर सेतु सिर्फ एक’ काफी हट कर था साथ ही कैमरा एंगल की बात करे तो काफी बारीकियों से दर्शकों को जोड़ने की कोशिश की गई हैं।