‘मशीन इंसान की बराबरी नहीं कर सकता है’ हमने कितनी बार इस वाक्य को सुना है।लेकिन मशीन आया है जो आपको एक इंसान की तरह सलाह दे सकता है, आपके नौकरी के लिए लिए कवर लेटर लिख सकता है, अपने प्रेमिका को कौन सा गिफ्ट देना है इसका सलाह दे सकता है। यह मशीन है चैट जीपीटी( chat GPT)
सर्च इंजन की दुनिया में गूगल अकेला बेताज बादशाह बना हुआ है। दुनियाभर में सर्च इंजन मार्केट में गूगल का ही कब्जा है। लेकिन अब गूगल को Chat GPT से जोरदार टक्कर मिलती दिख रही है।
कम समय में Chat GPt के इतने यूजर बढ़े हैं कि कई नये यूजर को साइन अप करने में दिक्कत आ रही है।
हम आपको एक डेटा बताते हैं
नेटफ्लिक्स को 1 मिलियन यूजर पहुँचने में 3.5 साल लगे, airbnb को 2.5 साल, फेसबुक को 10 महीने, स्पॉटीफाई को 5 महीने, इंस्ट्राग्राम को 2.5 महीने, आईफोन को 74 दिन और चैटजीपीटी को 1 मिलियन यूजर पहुँचने में मात्र 5 दिन लगे।
दरअसल Chat GPT को नए जमाने का सर्च इंजन प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है, जो कि गूगल से आगे सर्च इंजन की दुनिया है।
ChatGPT क्या है?
ChatGPT का फुल फॉर्म है Generative Pre trained Transformer. है।
ChatGPT एक AI चैटबॉट ऑटोजेनेरेटिव सिस्टम है जो ऑनलाइन कस्टमर केयर के लिए क्रिएट किया जाता है । यह एक प्री ट्रेंड जनरेटिव चैट है जो नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिन की तरह यूज किया जाता है।
क्या कर सकता है ChatGPT
ChatGPT सबसे अधिक फेमस एक AI पर आधारित प्रोग्राम है जो डायलॉग जेनरेट के लिए उपयोग किया जाता है। इसके चैटबॉट में लैंग्वेज बेस्ड मॉडल कन्वर्सेशन को ह्यूमन के ट्यून के साथ इंटरेक्शन डेवलप कर देता है ।
इसके डेटा का सोर्स textbook , websites, और आर्टिकल है। जो मॉडल द्वारा अपनी भाषा में इंसान से इंटरैक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह चैटबॉट सवालों के जवाब बिल्कुल सही और सटीक भाषा में देता है।
Chat GPT अंग्रेजी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। हालांकि जल्द ही इसमें ज्यादा से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा। यह Google जैसे सवाल के जवाब में सैकड़ों-हजारों वेबसाइट के लिंक नहीं पेश करता है। Chat GPT सवाल का सीधा जवाब देता है।

ChatGPT के फीचर्स
कहा जा रहा है कि Chat GPT आपकी लीव एप्लीकेशन से लेकर वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है।
चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख करके दिया जा सकता है।
Content/Article/Blog Post तैयार करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप जो भी प्रश्न पूछते हैं उसका उत्तर आपको रियल टाइम में प्राप्त होता है।
ChatGPT की सबसे बढ़िया विशेषता तो यही है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा मतलब यह पूरी तरह Free है।
Biography, Application, Essay आदि आप इस की Help से लिख सकते हैं।
Chat GPT का उपयोग सामग्री उत्पन्न करने के लिए किया जा सकता है, जैसे समाचार का लेख, सोशल मीडिया की पोस्ट, और बहुत कुछ…
Chat GPT का उपयोग आप एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने के लिए कर सकते है।
Chat GPT का उपयोग creative text जैसे की कहानियाँ या कविताएँ लिखने के लिए कर सकते है ।
Chat GPT का उपयोग करके लंबे दस्तावेज़ों या लेखों का सारांश बना सकते है ।
ChatGPT की शुरूआत
चैट जीपीटी इसकी शुरुआत सन 2015 में Sam Altman और एलोन मस्क द्वारा की गयी थी! तब चैट जीपीटी एक ‘नॉन प्रॉफिट’ कंपनी थी! फिर कुछ समय के बाद एलोन मस्क ने इस कंपनी को छोड़ दिया था!
फिर इस कंपनी में बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने चैट जीपीटी में रूचि दिखाई और इस कंपनी ने निवेश किया!
इस Tool को 30 नवंबर 2022 में लांच किया गया था यह इतना पॉपुलर हो चुका है की वर्तमान समय में इसके Users 2 मिलियन से भी अधिक हो चुके हैं।
ChatGPT का इस्तेमाल
जो भी लोग इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं सबसे पहले वह ब्राउज़र ओपन करेंगे और Open AI या ChatGPT लिख कर Search करेंगे ।
उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट https://chat.openai.com/auth/login
पर पहुंच जाएंगे वहां पर आप Log In और Sign Up के दो विकल्प देखेंगे।
पहली बार इस्तेमाल करने की स्थिति में आपको Sign Up करना होगा जिसके लिए आप आपका Google Account इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आप आसानी से ChatGPT इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां आपको अकाउंट बनाना होगा
Verification पूरा होते ही आपका खाता ChatGPT पर पूरी तरह बन जाता है और फिर आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अभी के समय में आप बिल्कुल फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और मुफ्त में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर खाता भी बना सकते हैं।
क्या ChatGPT Google को replace कर देगा?
यह Google Search को रिप्लेस नहीं कर सकता है । इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसके जवाब दे पाने की सीमा है और यह ज्यादा विकल्प नहीं देता है ।
इसकी ट्रेनिंग 2022 की शुरुआत में ही खत्म हो गई थी इसलिए आपको इसके बाद की घटनाओं या डेटा के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाएगी।
Chat GPT का कहना है कि जो जवाब वह दे रहा है उसने उनको खुद से वेरिफाई नहीं किया है । उसको जिस डेटा के हिसाब से ट्रेनिंग मिली है, वह उसी में से जवाब देता है । ऐसे में आप इस जानकारी की सच्चाई अपने स्तर पर जांच कर तसल्ली कर लें ।
ChatGPT के नुकसान
Chat GPT आने से इंसानी नौकरी खतरे में आ सकती है!
Chat GPT का इतेमाल हम केवल इंग्लिश भाषा का प्रयोग कर सकते है!
इसके जवाब एकदम सटीक नही होता!
इससे 2022 के बाद की घटनाओं या डेटा के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाएगी।
क्या आप इस नये टेक्नोलॉजी को लेकर उत्साहित हैं और क्या आप इसका यूज करेगें? हमे अवश्य बताए।