चीन और लैटिन अमेरिका में तबाही मचाने के बाद कोराना वायरस अब धीरे धीरे भारत में भी आता दिख रहा है लेकिन हमारी सरकार ने एक ऐसे वैक्सीन की घोषणा की जो इससे लड़ने में काफी असरदायक साबित होगा।
आइए जानते हैं कौन सा है वो वैक्सीन? क्या यह वैक्सीन हमें कोरोना से बचाएगा.
पिछले दिनों चीन में कोरोना के नए वेरिएंट ने omicron B.f.7 ने लाखों लोगों को संक्रमित किया है, यह वैरिंएंट काफी खतरनाक माना जा रहा है। कई लोगों के मन में यह सवाल है क्या फिर से कोरोना की लहर लहर आइएगी, क्या फिर से लॉकडाउन लगेगा? आपको बता दें कि फिलहाल ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है, भारत सरकार ने भी इससे निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है। भारत सरकार ने नेजल वैक्सीन तैयार किया है जिससे संक्रमण को कम किया जा सके।

आइए जानते हैं कि क्या है नेजल(Nesal) वैक्सीन?
यह वैक्सीन बूस्टर डोज की तरह काम करेगा, इसे भारत बायोटेक और अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सीटी ने मिलकर तैयार किया गया है, इस वैक्सीन का तीन फेज में ट्रायल किया गया, नेजल वैक्सीन के पहले फेज के ट्रायल में 175 और दूसरे फेज के ट्रायल में 200 लोगों को शामिल किया गया। तीसरे फेज ट्रायल को दो भागों में बांटा गया, पहले भाग में 3100 और दूसरे भाग में 875 लोगों पर इसका ट्रायल किया गया।
तीनो फेज का ट्रायल काफी इफेक्टिव साबित हुई। नेजल वैक्सीन को जल्द ही co-win portal पर शामिल किया जाएगा।
आइए अब हम जानते हैं कि इसे कैसै लगाया जाएगा?
कई रिसर्च में यह साबित हो चुका है अधिकतर वायरस हमारे नाक के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करती है। नेजल वैक्सीन बल्ड में इम्युन और नाक में प्रोटीन बनाने में मदद करती है ताकि हम इस कोरोना से अपनी रक्षा कर सके।
बताया जा रहा है कि नेजल वैक्सीन इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है क्योकिं मजबूत इम्यून सिस्टम के सहारे ही हम कोरोना से लड़ने में समक्ष हो सकते हैं। आपको बता दें कि नेजल वैक्सीन का असर हमारी शरीर में लगभग 15 दिनों बाद शुरु होती है।
हम सभी को पता है किकोविशील्ड और कोवैक्सीन की बाजुओं में लगाया जाता था लेकिन नेजल वैक्सीन को हाथ पर नहीं बल्कि नाक के जरिए दिया जाएगा। अब आपलोग सोच रहे होगें कि इसे नाक से क्यों दिया जाएगा?

अब हम जानते हैं कि इस वैक्सीन को कौन लगवा सकता है?
ड्रग्स कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया के आदेश अनुसार इसे 18 साल से अधिक उम्र वालों को ही लगाया जाएगा।
इस वैक्सीन को वही लोग ले सकते हैं जिन्होने पहले और दूसरे डोज को ले चुके हैं। फिलहाल नेजल वैक्सीन सरकारी हॉस्पिटल्स में नहीं लगेगी, यह वैक्सीन शुरुआत में प्राइवेट हॉस्पिटल पर ही दिए जाएगें। इसके लिए आपको पैसै चुकाने होगें, हलांकि कितने पैसै चुकाने होगें यह तय नहीं हुआ है।
क्या आप नेजल वैक्सीन लगवाएगे? अब कमेंट में अवश्य बताए।