वेलेंटाइन डे प्यार करने वालों का दिन, ये वो दिन है जब हवाओं में प्यार होता है, ये वो दिन है जब फिजाओं में प्यार होता है।
valentine day की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5वीं शताब्दी के अंत तक, पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन-डे घोषित कर दिया था, तभी से यह मनाया जाने लगा।
रोमवासियों का लुपर्केलिया नामक एक त्योहार फरवरी के मध्य में मनाया जाता था, ऐसा माना जाता है कि इस दिन सामूहिक विवाह होते हैं।
270 ईसवी में संत वैलेंटाइन हुआ करते थे, संत वैलेंटाइन ने प्रेम को बहुत बढ़ावा दिया।
उस समय रोम के राजा क्लाउडियसको प्यार और प्रेम संबंधों के सख्त नफरत थी और वो इसका विरोध करते थे।
संत वैलेंटाइन की प्यार और इसके संबंध की सभी बातें वहां के राजा को खटकती थी।
ऐसा कहा जाता है कि, रोम का राजा प्रेम विवाह में विश्वास नहीं रखता था।
रोम के राजा का मानना था कि प्यार या प्रेम संबंध रोम या किसी के प्रति झुकाव के चलते सैनिकों का ध्यान भंग होता था और रोम के लोग सेना में भर्ती नहीं होना चाहते थे।
ऐसे में वहां के राजा क्लाउडियस के रोम में सैनिकों की शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी गई।
यह बात संत वैलेंटाइन को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसके खिलाफ आवाज इसका उठाकर विरोध जताया था।
इतना ही नहीं, संत वैलेंटाइन ने रोम के राजा के निर्णय के विरुद्ध जाकर शादियां भी कराईं थी।
ये सभी शादियां 14 फरवरी को सामुहिक विवाह के रुप में होती थी। इस वजह से 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था।
तब से संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाने लगा। यानि प्यार करने वालों का दिन!!
संत वैलेंटाइन ने अपना जीवन प्यार करने वालों के लिए कुर्बान कर दिया और आज हम उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाते हैं।
पूरी दुनिया उनकी कुर्बानी को याद करती है और इस दिन को सेलिब्रेट करती है।
ऐसा माना जाता है जब संत वैलेंटाइन को जेल में बंद थे, तब उन्होंने वहां से जेलर की बेटी को एक लैटर लिखा, जो देख नहीं सकती थी और उन्हें बहुत मानती थी।
इस लैटर के आखिर में संत ने ‘फ्रॉम योर वैलेंटाइन’ भी लिखा था।
ब्रिटिश वेबसाइट की मानें तो जेलर की बेटी की आंखों में संत वैलेंटाइन की प्रार्थना से चमत्कार के रूप में रोशनी आ गई।
valentine days
1. रोज डे
रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं, जिससे आप प्यार करते हैं।
लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। इसलिए आपको भी किसी से प्यार है तो उसे लाल गुलाब जरूर दे।
पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। यूं कहें तो इस पेपर की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है।
इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आपका भी दिल किसी के लिए धड़क रहा है,
और आप उससे अभी तक अपना ये हाल नहीं बता पाए हैं, तो आप इस दिन एक गुलाब के जरिए अपनी सारी बात कह सकते हैं।
इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि प्यार का इजहार केवल लाल गुलाब से ही किया जाता है।
2. प्रोपोज डे
रोज डे के बाद अगला दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं।
इस दिन का हर उस इंसान को बेसब्री से इंतजार होता है जो किसी को प्रपोज करना चाहता है। यह दिन अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं,
तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए।
अगर आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें एक बढ़िया सी डेट पर ले जाएं।
3. चॉकलेट डे

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है। इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का रिवाज है।
इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास अंदाज में चॉलेट दे सकते हैं। चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त को चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं।
पिछले 200 सालों से चॉकलेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है।
स्ट्रेस दूर करना हो या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो, अलग-अलग बहानों से चॉकलेट को इस्तेमाल में लाया जाता है।
प्यार के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे।
4. टेडी डे
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है। महिलाओं और लड़कियों को टेडी काफी पसंद होते हैं।
इस दिन आप अपनी दोस्त या पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं। यहां दिन बड़ा ही खास होता है।
टेडी बियर की तरह दिल भी बेहद कमजोर और नाजुक होता है। दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए चौथे दिन यानी 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।
हालांकि, लड़कियों को यह स्टफ्ड खिलौना ज्यादा पसंद होता है। टेडी को गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है।
5. प्रोमिस डे
वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े, शादीशुदा कपल एक-दूसरे से जीवन भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते हैं।
आप भी इस दिन अपने पार्टनर से कोई खास वादा कर उसके लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं। प्यार करना जितना आसान है उससे कहीं ज्यादा इसे कठिन इसे बरकरार रखना है।
फरवरी में चलने वाले इम्तिहान के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं।
6. हग डे
वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है।
आप भी इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं। इससे आपका प्यार और मजबूत होता है।
छठे दिन यानी 12 फरवरी को ‘हग डे’ मनाते हैं। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है।
इस दिन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक जादू की झप्पी के बहाने हमें यह जानने का मौका मिल जाता है कि सामने वाला हमें कितना चाहता है, उसके दिल में हमारे लिए क्या है।
7. किस डे
वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे होता है। आपको जिससे भी प्यार है, आप इस दिन उसके हाथों, माथे को चूमकर बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी हैं।
ये हर कपल के लिए स्पेशल डे होता है। प्यार का इजहार बिना शब्दों के करना हो तो इसके लिए एक प्यार भरा किस ही बहुत काफी होता है।
इस इम्तिहान में भी सांतवें दिन यानी 13 फरवरी को हर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
वेलेंटाइन डे
वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है।
valentine day के दिन को हर कोई अपने पार्टनर के लिए अपने-अपने तरीके से खास बनाने की कोशिश करते हैं।
वैलेंटाइन्स डे पर लोग अपने पार्टनर से जिंदगीभर साथ रहने का वादा करते हैं।
इस दिन प्रेमी जोड़ों को ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताना चाहिए और एक-दूसरे को एहसास कराना चाहिए कि वो आपके लिए कितने खास हैं।
फरवरी को अगर प्यार का महीना कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इसी महीने वैलेंटाइन डे भी आता है, जिसका नौजवान बेसब्री इंतजार करते हैं।
इस दिन युवा वर्ग आधिकारिक तौर पर अपने प्रेमी या प्रेमिका से मुहब्बत का इजहार करता है।
हालांकि वैलेंटाइन डे से ठीक पहले वाले हफ्ते को वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है, जो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होता है।