टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। IPL 2022 के दौरान स्टार स्पोर्टस पर जारी एक शो में उन्होंने कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बनती है तो उस वक्त हर कोई कहता है कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने वर्ल्ड कप जीता है।
वहीं, जब भारत विश्व कप जीता था तो लोगों ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप जिताया है तो क्या बाकी 10 खिलाड़ी वहां लस्सी पीने गए थे?
भज्जी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 2011 के वर्ल्ड कप में अन्य 10 खिलाड़ियों ने क्या किया? गौतम गंभीर ने क्या किया? युवराज सिंह ने क्या किया? सचिन पाजी ने क्या किया? यह एक टीम गेम है। जब 7-8 खिलाड़ी बेहतर करेंगे तभी आपकी टीम आगे बढ़ेगी। आप किसी एक खिलाड़ी को क्रेडिट दे देते हैं। ये बहुत गलत बात है।