WhatsApp app पूरे डेढ़ घंटे तक बंद रहने से व्हाट्सएप यूजर्स को दिक्कतों का करना पड़ा सामना । जी हां एक शहर, राज्य या एक देश में नही बल्कि पूरी दुनिया में सर्वर डाउन होने की खबर है। आप को बता दें मल्टीपल यूजर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप दोपहर बाद से बाधित है। टूल डाउन डिटेक्टर ने दोपहर 12.07 बजे वॉट्सऐप पर असामान्य रूप से उठने वाली समस्याओं को ट्रक करना शुरू किया। दोपहर 1 बजे तक ऐसी हजारों रिपोर्टों को सूचीबद्ध किया गया था। तो वहीं मेटा ने कहा कि वह जल्द से जल्द सेवाओं को पूरी तरह से रिस्टोर करने की कोशिश कर रहा है। हांलाकि धीरे-धीरे सेवाएं बहाल हो रही है। इसकी बहाली दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई।
तो वहीं ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #WhatsAppDown के साथ मीम भी होने लगी है बौछार ।
ADR ने जारी की रिपोर्ट सांसदों की संपत्ति में हुआ बेतहाशा इजाफा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत के सांसदों की संपत्ति...