यदि आप मेट्रो सिट्रीज में रहते हैं तो आप मेट्रों में सफर करते ही होगें, और आप टिकट के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में भी लगे होगें, इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए मार्क जकरबर्ग की कंपनी whatsapp आगे आई है, अब आप घर बैठै मेट्रो टिकट को बुक कर सकते हैं। टिकट बुक कैसै करेगे इसे हम आगे बताएगे
तो आइए शुरु करते हैं
आपको बता दें कि मार्क जुकरबर्ग के कंपनी की वेल्थ में लगातार गिरावट आ रही है, उनकी कंपनियों के शेयर दाम गिर रहे हैं, हलाकिं उनकी कंपनी इस नुकसान को कम करने के लिए कई अच्छे कदम उठा रही है, उनकी कंपनी व्हाट्सएप ने भारत के चार मेट्रो सिटी बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और मुम्बई मेट्रों से हाथ मिलाया है।
कंपनी यात्री को घर बैठै टिकट बुक करने का ऑप्शन देने
जा रही है।
Whatsapp एक चैट बॉक्स लॉन्च करेगा जिससे यूजर अपने टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रैवल पास को भी रिचार्ज कर सकते हैं।
Whatsapp इंडिया के बिजनेस मैनैजिंग डायरेक्टर रवि गर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी इन शहरों में पब्लिक ट
ट्रांसपोर्ट को सिक्योर,स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने जा रही है। उन्होने आगे कहा कि उन्हे खुशी होगे यदि उनकी कंपनी इंडिया के दूसरों शहरों में इस सर्विस को दे पाए।
आइए जानते हैं कि आप घर बैठै मेट्रो टिकट को कैसै बुक कर सकते हैं?
आपको घर बैठै मेट्रो टिकट बुक करने के लिए 9670008889 या 8105556677 नम्बर को सेव करके हाय (Hi) भेजान होगा।। हलांकि इन मेट्रो स्टेशन पर क्यू आर कोड भी लगाए गए हैं। आप इस नम्बर पर मैसैज करके या क्यू आर स्कैन करने के बाद आपको यात्री की जानकारी देनी होगी, आप किस स्टेशन पर मेट्रो में यात्री शुरु करेगे किस स्टेशन पर उतरेगे। इसके बाद आपको यूपीआई,डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
पेमेंट सक्सेसफूल होने के बाद और आपको फोन में ई टिकट आ जाएगा। इस टिकट को आप मेट्रो स्टेशन पर स्कैन करके आप आसानी यात्रा कर सकते हैं।
यदि आप टिकट खरीदने के बाद उस दिन यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो उस टिकट को कैंसल कर सकते हैं, आपको तुरंत रिफंड मिल जाएगा।