वैसे तो पाकिस्तान की टीम अपने तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती है लेकिन पिछले कुछ समय से इस टीम की यही कमजोरी बन गई थी लेकिन फिर से इस टीम की गाड़ी उसी पटरी पर वापस लौट चुकी है।
जी हां आज की तारीख में पूरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम जिस खिलाड़ी के इर्द गिर्द घूमती है, वो हैं शाहीन शाह अफरीदी। वो फिलहाल चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में पाकिस्तान को इस बीच शर्मनाक हार भी मिल गई, लेकिन चर्चा शाहीन अफरीदी की हो रही है।
शाहीन के टीम का हिस्सा बनने पर शुरुआती नाकामी और भारत से मिली करारी शिकस्त के बावजूद पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया। उसके बाद से शाहीन पाकिस्तानी टीम से दूर हैं।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अब उनको लेकर खबर ये है कि शाहीन शाह अफरीदी कुछ ही दिनों में शादी करने वाले है।
2 साल पहले शाहीन की हुई थी सगाई
स्टार पेसर शाहीन जल्द पाकिस्तानी क्रिकेट के एक बड़े घराने में दूल्हा बनकर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आपको बता दें शाहीन अफरीदी की सगाई 2 साल पहले ही हो गई थी पर कोरोना वायरस की महामारी और अन्य वजहों के चलते उनकी शादी अब तक टलती रही है।
मौजूदा वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक शाहीन की शादी अगले साल पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी की बेटी अक्सा से होना तय हुआ है।

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिल रही रिपोर्टों की मानें तो शाहीन और अंशा के निकाह की तारीख का भी खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबकि इन दोनों की शादी अगले साल 3 फरवरी को तय बताया जा रहा है।
इन तमाम बातों और कयासों के बीच शाहीद आफरीदी भी सामने आए और निकाह की तस्वीर को साफ किया।
शाहिद की बेटी अक्शा का जन्म 15 दिसंबर, 2001 में हुआ था। अक्सर अक्शा अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं।
वैसे तो शाहिद अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। लेकिन फिर भी पाकिस्तानी लीग के दौरान अफरीदी की बेटियां कई बार मैदान में नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि अफरीदी की 5 बेटियां अक्शा, असमारा, अंशा, अज्वा और अरवा हैं।
अक्शा शाहिद की बड़ी बेटी हैं। जिनसे अब शाहीन अफरीदी शादी करने जा रहे हैं। इसके अलावा शाहिद अफरीदी खुद शाहीन को बहुत पसंद करते हैं। इस कारण उन्होंने अपनी बेटी अक्सा के लिए शाहीन को चुनने का फैसला किया है।
तो वहीं शाहीन अफरीदी ने वर्ष 2018 में पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2000 में जन्में शाहीन देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं।
अब तक वो पाकिस्तान के लिए 15 टेस्ट, 22 वनडे इंटरनेशनल और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। शाहीन अफरीदी ने टेस्ट में 48, वनडे में 45 और टी20 में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
तो वहीं शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी खबरिया टीवी एक्सप्रेस न्यूज से बात करते हुए कहा कि शाहीन और अक्शा की शादी कराची में होगी। उन्होंने बताया कि ये शादी इस्लामी परंपरा के मुताबिक होगी।
अब तक तय प्लान के मुताबिक इस निकाह के बाद शाहीन PSL में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने के लिए मैदान में वापसी करेंगे।