पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL की शुरुवात 13 फरवरी से होगी। इससे पहले 5 फरवरी को PSL का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया।
जिसमें पेशावर जालिमी और क्वेटा ग्लेडिटर्स की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमों के कप्तान बाबर आजम और सरफराज खान थे, लेकिन स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर एक बम ब्लास्ट हुआ जिसके बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह बम धमाका क्वेटा के मुसा मस्जिद के पास हुआ। जिस जगह धमाका हुआ, वह शहर से महज 15-20 मिनट की दूरी पर स्थित है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान सुर लीग मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस ने हिंसा फैलाया। दरअसल, कई फैंस को स्टेडियम और स्टेडियम के आसपास पत्थर फेंकते देखा गया।
बताया जा रहा है कि इस धमाके में कम से कम 5 लोग घायल हुए हैं। तो वहीं इसी मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का भी धमाका देखने को मिला दरअसल इफ्तिखार ने वहाब रियाज के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े।