चाइल्ड ऐक्ट्रेस से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही खबरें आई थीं कि हंसिका शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अब एक्ट्रेस की शादी में ज्यादा दिन भी नहीं बचे हैं। ऐसे में उनके फैंस ये जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आखिर हंसिका किसकी दुल्हनिया बनेंगी। तो इस बात से भी पर्दा उठ गया है। जी हां, इस बात का खुलासा हो गया है कि हंसिका मोटवानी के मिस्ट्री मैन कौन हैं, जिससे वो दिसंबर में शादी रचाने की तैयारियों में व्यस्त हैं।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका मोटवानी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं और डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो दोनों की शादी की रस्में 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर के बीच होगी। आपको बता दें ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसके लिए एक्ट्रेस के परिवार और उनके करीबी जयपुर जाएंगे। हालांकि, इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी कहा जा रहा है कि हंसिका अपने होने वाले पति के साथ 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगी इसके साथ ही शादी वाले दिन ही उनका मेहंदी कार्यक्रम भी होगा। इसके पहले 2 तारीख को सूफी नाइट और दूसरे दिन संगीत रखा जाएगा। इन खबरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस काफी धूम धाम से शादी के सात फेरे लेंगी। ये शादी काफी शाही अंदाज में जयपुर के मुंडोता फोर्ट में होगी।
वहीं, हालि के रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने बताया कि ये एक लव मैरिज है। जबकि, बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का कहना था कि ये अरेंज मैरिज है। हंसिका अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही शादी करने जा रही हैं। इसके आगे होने वाले पति के बारे में बताते हुए दोस्त ने कहा कि हंसिका जिससे शादी करने जा रही हैं उनका नाम सोहेल कठुरिया है, जो मुंबई के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। ये दोनों एक साथ एक फर्म में पार्टनर्स भी हैं। हालांकि, इन खबरों पर अभी हंसिका की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फैंस को एक्ट्रेस की ओर से मिलने वाले इस सरप्राइज का बेसब्री से इंतजार है।