झुंझुनूं के किठाना गांव के रहने वाले NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। गांव में घुसते ही जगदीप धनखड़ का फार्म हाउस है।फार्म हाउस पर लाइन से बने 5 कमरों में महिलाओं की भीड़ थी। यहां रहने वाले महिपाल ने बताया- भाईसाहब (जगदीप धनखड़) और भाभीजी (सुदेश धनखड़) ने साल 2008 में महिलाओं के लिए फ्री सिलाई ट्रेनिंग सेंटर खोला था।
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए आज वोटिंग हुई । धनखड़ सत्ताधारी NDA के उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने अपनी सीनियर लीडर व राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा काे चुनाव मैदान में उतारा है। कई अन्य विपक्षी दल भी अल्वा का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन धनखड़ की जीत तय मानी जा रही है।