ब्रिटेन में हिंदुओं पर बढ़ रहे हमलों का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने इन हमलों को हिंदू फोबिया फैलाने की कोशिश बताया है। स्टारमर बुधवार को लंदन के इंडिया गार्डन में हाेने वाले यूरोप के सबसे बड़े नवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा– मैं देश में डिवाइड एंड रूल की इस सियासत को खत्म करना चाहता हूं।

स्टारमर ने कहा- हिंदू ब्रिटेन का अहम हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे। सोशल मीडिया के जरिए कुछ कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश रची है। इससे लड़ने के लिए पूरे समाज को साथ खड़े होने की जरूरत है।