दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी ट्रांसजेंडर बेटी है। उनकी बेटी ने कोर्ट में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने और नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की अर्जी दी है। उसका कहना है कि वह अब अपने बायोलॉजिकल पिता के साथ नहीं रहती और उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है।
मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क है, वह हाल ही में 18 साल की हुई है। उसकी मां का नाम जस्टिन विल्सन है, जिन्होंने 2008 में एलन मस्क को तलाक दे दिया था। कुछ समय पहले जेवियर पुरुष से महिला में बदल गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन दस्तावेज में जेवियर नाम बदल दिया गया है।